Neeraj Mishraa | Neeraj Mishraa
पक्की नौकरी छोड़कर भागते जवान.अग्निवीरों का क्या होगा ?
04-Apr-2023

अभी #बस्तर आकर गृह मंत्री अमित शाह ने #crpf और पुलिस के जवानो को उनके बेहतरीन काम के लिए बधाई दी है। लेकिन क्या कारण है की नक्सलवादी कम नहीं हो रहे है और हर साल करीब 10 हजार CRPF के जवान नौकरी छोड़ रहे हैं ? गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले 5 वर्षों में 5 हजार 155 जवानो ने नौकरी छोड़ दी है। सभी पैरामिलिट्री फ़ोर्स का आकड़ा मिलाया जाये तो 1 लाख के पार हो जाता है। इससे भी ज्यादा चिंता का विषय है की इसी दौरान 1706 पैरा मिलिट्री जवानो ने आत्महत्या कर ली है। पिछले 5 वर्षो में करीब 5 हजार पैरा मिलिट्री जवान शहीद भी हो चुके है। नौकरी छोड़ने का ट्रेंड सबसे ज्यादा CRPF और #bsf में है। BSF का सबसे ज्यादा उपयोग बांग्लादेश और नार्थईस्ट के बॉर्डर स्टेट्स में हो रहा रहा है। और पाकिस्तान के साथ लगे राजस्थान और गुजरात बॉर्डर के पास। CRPF का उपयोग सबसे ज्यादा कश्मीर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहा है। लेकिन CRPF की डियूटी इलेक्शन से लेकर #ed की #raids तक , कहीं भी लगती रहती है। क्या कारण है की इतने सारे well-trained जवान पैरा मिलिट्री और #आर्मी की नौकरी नहीं करना चाहते। 1 पहला कारण है की जवानो को 14 साल की नौकरी के बाद पेंशन मिलने लगती है इसलिए वो सेवा नृवित्ती लेकर अपने गांव जाना चाहते हैं। ज्यादातर किसान के बेटे ही आर्मी के जवान बनते हैं। फिर ये चाहे मराठे हों गोरखा हों, राजपुताना से हों या फिर भिंड मुरैना से। 2 दूसरा कारण है मानसिक दबाव जवानो के मानसिक उत्पीड़न के चलते ही इतने आत्महत्या के मामले बढ़ गये हैं। 24 घंटे की हाई अलर्ट duty और छुट्टी ना मिलना मुख्य कारण है, की जवान 10 साल में ही मानसिक और शाररिक रूप से थक जाते हैं। 3. मैस में जवानो को बहुत ही रद्दी खाना दिया जाता है। इसके कई जवानो द्वारा बनाये गये वीडियो वायरल हो चुके है । लेकिन सरकार इस पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे रही है। 24 घंटे की duty और बेकार खाना जवानो को वापस उनके गांव की तरफ धकेल रहा है। 4. पैरा मिलिट्री के जवानो को अब प्राइवेट सेक्टर में security guard की नौकरी मिलने लग गई है। प्राइवेट इंडस्ट्रीस को भी ट्रेंड जवानो की जरूरत है जिनकी ट्रेनिंग पर उन्हें एक पाई भी खर्च नहीं करनी पड़ती। अब आते हैं अग्निवीरों के केस पर। अग्निवीरो की 5 साल की नौकरी में 1 साल तो ट्रेनिंग में निकल जाती है। और बाकि 4 साल उनको बैल की तरह जोता जायेगा। फिर भी देश में इतनी भूखमरी और बेरोजगारी है की आर्मी या पैरा #मिलिट्री की किसी भी भर्ती योजना में लाखों युवा भर्ती हो जाते हैं। #militry #bastar

A Video by Neeraj Mishra...