Neeraj Mishraa | Neeraj Mishraa
ट्रम्प और मस्क को मोदी को नीचा दिखाने में मज़ा आ रहा
19-Feb-2025

क्या वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके एडवाइजरी बॉडी doge के लीडर और टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क को मोदी को नीचा दिखाने में बड़ा मजा आ रहा है, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिकी नागरिकों से वादा किया था कि वह अपने देश में बसने वाले अवैध आप्रवासियों को बाहर निकाल फेंकेंगे, और राष्ट्रपति बनने के बाद केवल 10 दिनों में ही उन्होंने 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया है अमेरिकी वायुसेना के विमान से भारतीयों को डिपोर्ट करने की वीडियो व्हाइट हाउस ने खुद पोस्ट की है जिसमें अवैध अप्रवासी भारतीयों को बेड़ियों में जकड़ कर बैठाया गया है इस वीडियो को एलोन मस्क ठहाके लगाते हुए रिपोस्ट करते हैं इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से भारतीयों के हाथों में हथकड़ी है और पैरों में बेड़ियां हैं, 36 घंटे की फ्लाइट में उन्हें इसी तरह से बेड़ियों में जकड़ कर लाया गया है अपनी आपबीती बताते हुए कुछ सिक्ख immigrants ka kahana hai ki उनके हाथ पैर तो बांधे गए लेकिन साथ ही उनकी पगड़ी भी खुलवा दी गई और पगड़ी को कचरे के डिब्बे में फेक दिया गया, सिख कम्युनिटी में पगड़ी उनकी संस्कृति की पहचान है इसका विशेष महत्व होता है यह उनके लिए आस्था, सम्मान, स्वाभिमान, साहस और एकता का प्रतीक है भारत के अलावा कनाडा और इंग्लैंड ने भी सिखों को पगड़ी बांधने का अधिकार दिया है वहीं अमेरिकी सरकार ने इन सब बातों को इग्नोर करते हुए सीखो की पगड़ी उतरवाई और उसे डस्टबिन में फेक दिया. वहीं विश्व गुरु बनने का दावा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने इन सब पर चुप्पी साध रखी है एक ओर जहां ट्रंप सरकार अवैध अप्रवासी भारतीयों को अपमानित कर के वापस भेज रही रही है वहीं दूसरी ओर ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद से अब तक एक भी अवैध अप्रवासी चीनी नागरिक वापस नहीं भेजा गया है नवंबर 2024 में आई ice यानी इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका से 37908 चीनियों को वापस भेजा जाना है वहीं 18000 भारतीयों को जो कि चीनियों के मुकाबले लगभग आधे हैं इसके पीछे की वजह बताई जा रही है अमेरिका और चीनी अर्थव्यवस्था का एक दूसरे पर निर्भर होना एक रिपोर्ट के अनुसार एलोन मस्क की टेस्ला की सबसे बड़ी फैक्ट्री शंघाई में है साथ ही इसकी 40% बैटरियों की सप्लाई भी चीन ही करता है इस दौरान ऐसा भी हुआ कि विश्वगुरु प्रधान मंत्री श्री मोदी जी अमेरिका के दौरे पर भी गए भारत में कभी प्रेस वार्ता न करने वाले मोदी जी ने ट्रंप के साथ प्रेस वार्ता भी की लेकिन उन्होंने आप्रवासियों के मामले में कुछ नहीं कहा, कुछ सवाल वो समझे ही नहीं या टाल गए प्रेस वार्ता में उनका teliprompter भी चर्चा में रहा ट्रंप को प्रेस वार्ता के दौरान भी मोदी जी की खिल्ली उड़ाते देखा गया लेकिन मोदी जी maga miga कर वापस लौट आये। #amritsar #usindiaties #illegalimmigration #unindiarelations #illegamigrants #USDeportations #humanrightsabuses #punjabpolitics #modigovernment #illegalmigration #usimmigrationpolicy #politicalcontroversy

A Video by Neeraj Mishra...