Neeraj Mishraa | Neeraj Mishraa
अनुष्का का पति रिटायर कोहली की खोली बंद, गंभीर को खो
03-Jan-2025

जिओ शर्मा(रोहित शर्मा) और अनुष्का के पति(विराट कोहली ) को अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.सेकंड टेस्ट के टाइम ही ये मुद्दा उठाया था क़रीब महीना भर पहले की शर्मा जी में अब कोई दम खम बचा नहीं है टेस्ट मैच खेलने लायक़ अब वो रहे नहीं आँखड़े भी आप देख सकते हैं. टू ईयर साइकिल में अब कोई टेस्ट सीरीज प्लाण्ड (टेस्ट मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप में) भी नहीं है. विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं कर रहे हैं जो कोहली कोहली के नारे लगे उन्हें भी अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.पहले वो 20-20 के लायक़ थे उन्हें अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेलना चाहिए. पिछले 5 सालों में विराट ने केवल 3 शतक बनाये हैं और कोई भी प्लेयर होता तो उसे इतने मौक़े नहीं मिलते. ये केवल 26 के एवरेज से रन बना रहे हैं जो की अश्विन और लोअर ऑर्डर बैट्समैन से भी कम है.

A Video by Neeraj Mishra...