किसने डाला गवर्नमेंट नोट प्रेस पर डाका ? | Neeraj Mishraa
किसने डाला गवर्नमेंट नोट प्रेस पर डाका ?
28-Jun-2023

नोट प्रेस में काम करने वाले कर्मचारी भी पीने- खाने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ लेते हैं। हमारे देश में नासिक, देवास और बेंगलुरु में सरकार की नोट बनाने की प्रेस है । और यहां से पहले भी कई बार नोट गायब हो चुके हैं लेकिन इनकी संख्या हजारों - लाखों में होती थी ।लेकिन इस बार जो कारनामा नोटबंदी के आवरण में हुआ है वह अपने आप मे गजब है करीब 88 हजार करोड़ के नए पुराने 500 के नोट गायब हो गए हैं । इन तीनों प्रेस को मिलाकर और यह कारनामा हुआ है ।2016 से 2018 के बीच । ये जानकारी RTI Activist मनोरंजन राय ने निकाली है।रॉय का कहना है कि इन तीनों प्रेस ने 881 करोड़ 500 के नोट छापे । लेकिन RBI का कहना है कि उसे सिर्फ 726 करोड़ नोट ही मिले। इसका मतलब हुआ कुल मिलाकर 88 करोड़ नोटों का अंतर है । About Neeraj Mishra - नीरज मिश्रा इंडिया टूडे , तहलका, pioneer, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्स्प्रेस में एडिटर/correspondent रह चुके हैँ . पत्रकारिता में 30 वर्षों का अनुभव. #bank #notepress #nasik #dewas #bengalore #currency #indiancurrency #modi #notebandi #scam #demonetisation #rbi #500 #newsupdate #500note

A Video by Neeraj Mishra...