'पठान' की कमाई का सच क्या मिला बायकॉट का फायदा ? शाहरुख़:दीपिका:बेशरम रंग | Neeraj Mishraa
'पठान' की कमाई का सच क्या मिला बायकॉट का फायदा ? शाहरुख़:दीपिका:बेशरम रंग
14-Feb-2023

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं और 700 करोड़ से लेकर 1000 हजार करोड़ कमाई के आंकड़े हवा में हैं । पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के 50-55 करोड़ का फिगर मार्केट में आ गया था। तीसरे-चौथे दिन से शाहरुख़ खान, दीपिका और जॉन अमर, अकबर, एंथोनी बनकर घूम रहे हैं । की हमारी फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई है। 450 करोड़ की फिल्म 400 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर कहलाने लग गई। जबकि ब्लॉकबस्टर कैटेगरी में आने के लिए मूवी को अपनी लागत का 170% रिटर्न देना होता है। आखिर ये आंकड़े कैसे जमा किए जाते है ? कौन जमा करता है ? और कौन इसको वेरीफाई कर सकता है ? हाल के कुछ फिल्म रिलीज में हमने देखा की साउथ की 3 बड़ी फिल्मे RRR, KGF - 2 और बाहुबली 1, 2 को रिलीज के दिन ही हजार करोड़ के बकेट में डाल दिया। हॉल के बाहर100 - 150 फैंस की भीड़ दिखाकर TV पर माहौल बनाया जा रहा है। ये यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन की नयी टेक्निक है। आमिर खान और बाकी प्रोड्यूसर फिल्म की रिलीज से पहले पब्लिसिटी पर पैसे खर्च करते है लेकिन यशराज और धर्मा रिलीज के बाद लहर बनाने में पैसे खर्च करते हैं । शोर - शराबा मचाओ की फिल्म हिट हो गई तो बाकी लोग भी फिल्म देखने पहुंच जाते हैं । ये VFX वाली फिल्मे काफी महँगी बनती है। इसके स्पेशल इफेक्ट स्टूडियो में बनाये जाते हैं । और इसमें बहुत टाइम लगता है। इसलिए इनका इतनी जल्दी पैसा रिकवर करना बहुत मुश्किल काम लगता है। आज से 15-20 साल पहले फिल्में 25 से 50 हफ्ते चलती थी तब सिल्वर जुबली कहलाती थी।इसे नया नाम दिया गया है हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर। ये इसलिए की पहले जहा एक फिल्म के 100 प्रिंट रिलीज होते थे वही अब एक फिल्म एक साथ दो-ढाई हजार सिनेमाघरों में रिलीज होती है ये सेटेलाइट के माध्यम से पॉसिबल हुआ है। अब सिनेमाघरों में बड़े-बड़े प्रोजेक्टर की जरूरत नहीं पड़ती। पहले टिकिट भी सिर्फ खिड़की से लेने पड़ते थे, अब ऑनलाइन बुकिंग का जमाना है। इसकी वजह से कलेक्शन और ऑडियंस का एस्टीमेंट लगाना भी आसान हो गया है। फिर भी 2500 थियेटर्स से कलेक्शन रिपोर्ट लेकर शाम को TV चैनलस को देना कोई मजाक नहीं है। तो जबतक पठान हजार का आंकड़ा पार नहीं कर लेती वो हिट की श्रेणी में भी नहीं आ सकती। ब्लॉकबस्टर कहलाने के लिए 1200 करोड़ के ऊपर कमाई करनी होगी। #pathaan #boycottbollywood #boycottpathaan #bjp #moviecollections #pathanmovietheaterresponse #pathanmoviecollection #blockbuster #bollywood https://www.youtube.com/channel/UCrqf04Yx0wkYs4NCW1rnEoA

A Video by Neeraj Mishra...