इशारों को अगर समझो तो मोदी सत्ता डावां डोल
27-Jun-2023
राजनीति में हमेशा जनता के छोटे-छोटे इशारों को समझना बहुत जरूरी है। जनता वोट तो 5 साल में देती है पर अपने मन की बात हर साल बताती है । यह जुलूस, बंद और धरने के माध्यम से हो सकता है या किसी भी ऐसे माध्यम से जिसमें सब की मौन स्वीकृति हो। पिछले एक डेढ़ साल से चावल देखकर राजनीतिक भविष्य बताने वाले कह रहे हैं, कि मोदीसत्ता का प्रभाव कम हो गया है। जब शासक बहुत शक्तिशाली हो और प्रचार-प्रसार एवं राजकाज के सारे तत्र उसकी मुट्ठी में हो तो जनता इशारों में बात करती है।
A Video by Neeraj Mishra...
© 2025, All rights reserved.