गुड़ जिहाद :UP वाले अगवा कर रहे छत्तीसगढ़ की बालाएं.#sarguja #humantrafficking #chhattisgarh #up
09-Jul-2023
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक में एक गांव है बिलासपुर। प्रकृति के बीच बसे इस गांव में भोले भाले लोग बसते हैं लेकिन हम इस गांव की खूबसूरती के बारे में बात नहीं करेंगे हम आज उस मुद्दे पर बात करेंगे जिस पर शायद कोई बात करना ही नहीं चाहता। हैरानी इस बात की है कि एक गांव से पिछले करीब एक दशक में 89 नाबालिक लड़कियां रहस्यमई ढंग से गायब हो जाती हैं और शासन प्रशासन इस बात पर चुप्पी साध लेता है। मानव अधिकारों की बातें करने वाले लोग महिलाओं के हक की बात करने वाले संगठन और किशोर न्याय की दलील देने वाले तमाम लोगों को जैसे सांप सूंघ गया है। #congress #chhattisgarh #sarguja #chhattisgarhpolitics #chhattisgarhnews #sarguja #humantrafficking #chhattisgarh #up
A Video by Neeraj Mishra...
© 2025, All rights reserved.