अखंड भारत के लिए नया खतरा गुलाम नबी आज़ाद
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने एक नया निराला हंगामा खड़ा कर दिया है। उनके अनुसार कश्मीर में किसी भी और प्रदेश के लोगो को ना काम दिया जाए ना रहने दिया जाए अभी-अभी तमिलनाडु में बिहारी वर्कर्स को लेकर एक फर्जी पत्रकार ने हंगामा खड़ा कर दिया था। बिहारियों के पिटे जाने के नकली वीडियो बनाकर उसने बिहारी और तमिल लोगो में वैमनस्य पैदा कर दिया। उसने दिखाने की कोशिश की तमिलनाडु में बिहारियों को कुटा जा रहा है। (वीडियो) जिससे बिहारी वापस बिहार भाग रहे है। इस फर्जी वीडियो की वजह से ना सिर्फ समाज में खटास आई बल्कि 2 लाख बिहारी लेबर के भाग जाने की वजह से 15 दिन में ही तमिलनाडु की Industries चरमरा गई। इन्हे करीब 2 हजार करोड़ का घाटा हो गया। महाराष्ट्र में बिहार और उतरप्रदेश के रहने वालो को जिन्हे भइया कहा जाता है। अक्सर मराठी ऑटो ड्राइवर पीटते है। कुछ दशक पहले बाल ठाकरे ने भी एंटी साउथ इंडियन माहौल बनाकर मराठियों के बीच अपनी पहचान बनाई थी। उनका नारा था "लुंगी उठाओ पुंगी बजाओ " और इस नारे पर शिवसेना का निर्माण हुआ। उधर असम में कई दशकों से बांग्लादेशी और बिहारियों के खिलाफ आंदोलन चलते रहे है। मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा जो अभी जुडिशल सिस्टम की बड़ी बड़ी बाते करते है वो भी इन आंदोलन में शामिल थे। समय- समय पर ओडिशा , बंगाल, तमिलनाडु, और केरला में भी एंटी आउट साइडर आंदोलन होते रहते है। अगर इसी तरह से हर राज्य दूसरे राज्यों के लोगो को अपने यहां काम करने से रोकेगा तो भारत की अक्षुण्णता और प्रभुता को कौन बनाकर रखेगा? गुलाम नबी आजाद ने कई पद ग्रहण करते हुए ये शपथ ली है। अब वो कश्मीर के नाम पर अपना घृणित चेहरा सामने ला रहे है। गुलाब नबी असल में सत्ता के दलाल थे। गाँधी परिवार के आजन्म नौकर थे सत्ता से बाहर होने के बाद अब वो फड़फड़ा रहे है। सत्ता खोने के बाद अक्सर नेता इसी तरह के अनर्गल प्रलाप करना शुरू कर देते है। गुलाम नबी भी कुछ नया नहीं कर रहे है लेकिन जो भी कर रहे है वो बेहद ही शर्मनाक #jammukashmir #gulam #gulamnabiazad #india #congress #bjp #rahulgandhi #modi #manishkashyap #manish #narendramodi #bihar #tamilnadu #thakrey #Maharashtra #trending #trend #indiaunited #unity