Neeraj Mishraa | Neeraj Mishraa
मैं भी डिप्टी तू भी डिप्टी हो गए 19 डिप्टी
01-Jan-1970

कल महाराष्ट्र में अजित पवार अपने जीवन में पांचवीं बार उप मुख्यमंत्री बने। संविधान के आर्टिकल 163 के अनुसार सीएम और काउंसिल ऑफ मिनिस्टर का उल्लेख है। संविधान में कहीं भी डिप्टी सीएम या डिप्टी पीएम का उल्लेख नहीं है। लेकिन नेताओं को डिप्टी सीएम बनने का शौक चर्राया हुआ है । इस वक्त देश में 19 डिप्टी सीएम है और वो भी सिर्फ 11 राज्य में। अभी-अभी T.S. सिंहदेव छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। हिमाचल और कर्नाटक के बाद यह तीसरा राज्य है जहां कांग्रेस का डिप्टी सीएम बनाया गया है। इससे पहले राजस्थान में भी कांग्रेस ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया था। About Neeraj Mishra - नीरज मिश्रा इंडिया टूडे , तहलका, pioneer, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्स्प्रेस में एडिटर/correspondent रह चुके हैँ . पत्रकारिता में 30 वर्षों का अनुभव. #chhattisgarhpolitics #politics #rahulgandhi #priyankagandhi #congress #pcc #electioncommission #election2023 #newsupdate #deputy_cm #ncp #modi #bjp #maharashtranews #maharashtrapolitics #breakingnews #chhattisgarhpolitics #chhattisgarhpoliticalnews #sharadpawar #ajitpawar #devendrafadnavis #maharashtra #tssinghdev

A Video by Neeraj Mishra...