भारत- पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं जहां की जनता नारों पर ही बिक जाती है। पिछले कई दशकों से दोनों देश के नेता हर 5-10 साल में जनता को नया नारा देकर बेवकूफ बनाते रहते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य मूल बातों से ध्यान हटाना होता है । पहले पाकिस्तानियों की सुनिए। वहाँ पर अभी ये चर्चा आम है की पाकिस्तान भारत पर 1 इंच का परमाणु बम गिराने वाला है। भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान को वहां के मौलाना समझा रहे हैं की दायें हाथ में कुरान उठाओ और बाये हाथ में परमाणु बम। पाकिस्तानियों को वहां के नेताओं ने परमाणु बम से इज्जत और गैरत को जोड़कर भुखमरी के आसन पर लेटा दिया है। आज हालात ये है की बांग्लादेश का रुपया पाकिस्तान रूपये से डबल कीमत का हो गया है। इधर भारत में नारों को भजन की तरह गाया जाता है लेटेस्ट भजन है "आएगा मोदी ही"। ये भजन रटने वालो को बड़ा मजा आ रहा हैं। 200 लीटर पेट्रोल और 1200 रूपये का सिलेंडर पाकर धन्य हो गए है। उससे पहले UP इलेक्शन में एक नारा चल रहा रहा था "जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे "। इस भजन को गाने वालो ने योगी को भरपूर वोट दिए। ये भी नहीं सोचा की जो विजय माल्या को नहीं ला पा रहे हैं वो राम को कैसे ले आए। कण -कण में भगवान रहते हैं और जिसने सबको बनाया है उसका घर बनाने का दावा करने वालो के नारों में यह देश गुम गया है। 2014 में जो नारा चल रहा था "अच्छे दिन " उसके बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब हम सब "अमृत काल " में रह रहे हैं। इन नारो की शुरुआत देश की सबसे फ़र्ज़ी पार्टी कांग्रेस ने की थी। 1971 से ये पार्टी " गरीबी हटाओ " का नारा देकर गरीबी हटा रही है। इस नारे के झांसे में आकर लाखो परिवार गरीबी रेखा के नीचे चले गये। लेकिन कुछ कांग्रेसी इतने अमीर हो गये की उनकी सातो पुश्तों की गरीबी मिट गई। इसी पार्टी ने 2004 में शाइनिंग इंडिया के नारे को अपने नारों से धो दिया था। "कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ" और देश का गरीब फिर बहकावे में आ गया। अब यह पार्टी "भारत जोड़ो" कर रही है। इस खेल में लेटेस्ट नमूने पेश किये हैं अरविन्द केजरीवाल ने उसने अपने नारो को ही अपनी पार्टी का सिंबल बना लिया। यानि "झाड़ू" स्वच्छ सरकार का दावा करते हुए वह गाँधी के देश गुजरात पहुंच गये अपने साथ भगत सिंह और अम्बेडकर की फोटो लेकर। गुजरातियों को बहलाने के लिए नोटों पर लक्ष्मी जी की फोटो होनी चाहिए की मांग करने लग गये।
#bjp #congress #narendramodi #election #electionspeech #aayegatomodihi #pakistan