85th congress session | Neeraj Mishraa
कांग्रेस में पद होंगे रिज़र्व कुर्मी, साहू, यादव बनेंगे जनरल सेक्रेटरी
25-Feb-2023

कांग्रेस में पद होंगे रिज़र्व कुर्मी, साहू, यादव बनेंगे जनरल सेक्रेटरी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन की शुरुआत हो चुकी है आज महा अधिवेशन के दूसरे दिन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा की गई इनमें से मुख्य प्रस्ताव है राजनीतिक प्रस्ताव एग्रीकल्चर से संबंधित प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव इसके साथ ही आज बहुत सारी संशोधनों पर भी मुहर लगी इनमें से मुख्य रूप से है पूर्व पीएम , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी के आजीवन सदस्य होंगे आईसीसी डेलीगेट्स की संख्या भी अब 1240 से बढ़ाकर 1653 कर दी गई है कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन खरगे अध्यक्षता में स्टीयरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में कांग्रेस परिवार ने जानबूझकर दूरी बनाए रखी थी ताकि पार्टी को परिवारवाद के आरोपों से बाहर निकाला जा सके कल इस में बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले सामने आए थे जिनमें से पहला था कांग्रेस कार्यसमिति सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे अध्यक्ष ही सदस्यों का मनोनयन करेंगे जिस पर आज मुहर लग गई दूसरा संगठन में आरक्षण व्यवस्था लागू की जाएगी एसटी, एससी, ओबीसी, युवाओं और महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा इसके लिए पार्टी में आवश्यक संविधान संशोधन किए जायेंगे कल पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया था कांग्रेस के संविधान की 16 प्रावधानों व 32 नियमों में बदलाव किया जाएगा आज इन प्रावधानों और नियमों में बदलाव कर आरक्षण व्यवस्था लागू की गई आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की संख्या बढ़ाने की बात कही थी जिसकी संख्या भी आज बढ़ा दी गई बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम अजय माकन ने सीडब्ल्यूसी के चुनाव का समर्थन किया था लेकिन बैठक में शामिल अन्य सदस्यों ने कहा था कि चुनाव की क्या जरूरत है अध्यक्ष स्वयं चयनित होकर आते हैं तो उनको सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार होना चाहिए और आज सर्वसम्मति से यह मत पारित हो गया। अधिवेशन के तीसरे दिन बचे हुए विषय पर चर्चा के साथ-साथ राहुल गांधी का संबोधन होगा. #Congress #congressadhiveshaninraipur #BhupeshBaghel #raipur #Chhattisgarh #RahulGandhi #SoniyaGandhi #CM

A Video by Neeraj Mishra...