कब पहुंचेगी ED की टीम CM हाउस ? घेराबंदी पूर्ण , अधिकारी, व्यापारी, और पुजारी सब अंदर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ED रेड्स के पीछे की वजह क्या है ? | Neeraj Mishraa
कब पहुंचेगी ED की टीम CM हाउस ? घेराबंदी पूर्ण , अधिकारी, व्यापारी, और पुजारी सब अंदर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ED रेड्स के पीछे की वजह क्या है ?
28-Mar-2023

कब पहुंचेगी ED की टीम CM हाउस ? घेराबंदी पूर्ण , अधिकारी, व्यापारी, और पुजारी सब अंदर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ED रेड्स के पीछे की वजह क्या है ? आज सुबह फिर ED की टीम ने रायपुर में दबिश दी देखना यह है कब ये टीम CM हाउस तक कब पहुँचती है , अब तक ED चिदंबरम ,सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी , शशि थरूर , कमल नाथ के भतीजे रतुल पूरी तक पहुंच चुकी है और उन्हें जेल तक हो चुकी है. भूपेश बघेल के करीबियों और अधिकारीयों, सलाहकार तक तो ED की रेड पड़ चुकी है , कोयला ट्रांसपोर्टेशन के मामले में कुछ लोगों की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है और एक IAS अफसर जेल में कैद है। इनकी मुख्य कड़ी सूर्यकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल अभी ED की गिरफ्त में हैं. और यही से सारे पर्चे निकल रही हैं। लेकिन बावजूद इसके छत्तीसगढ़ में जब भी ED की रेड पड़ती है, कहीं भी इसका हो हल्ला नज़र नहीं आता न ही लोकल लेवल पर न ही नेशनल लेवल पर ये न्यूज़ बना पाती है। ना ही ED द्वारा नोटों की गड्डियों से ED का साइन बनाया जाता है जैसा की अक्सर ED द्वारा छापेमारी के बाद बरामद नोटों से बनाया जाता है, इसके पीछे की वजह क्या है? क्या ED की टीम को छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं मिल रहा या कुछ छुपाया जा रहा। और अक्सर ED कि रेड्स के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा और प्रधान मंत्री द्वारा उन्हें समय दिया जाना। मिलेट कैफ़े की तारीफ करना इनसब के पीछे की वजह क्या है? और अब देखना ये है की ये रेड CM के घर तक कैसे और कब पहुँचती है ?पहुँचती है भी या नहीं ?#edraids #bhupeshbaghel #election #modi #bjp #rahulgandhi #congress #tssinghdev #adani #coalmines

A Video by Neeraj Mishra...