Neeraj Mishraa | Neeraj Mishraa
अनेक हैं तो un-सैफ हैं.
20-Jan-2025

अनेक हैं तो un-सैफ हैं. सैफ अली खान पर हमले के मामले में अलग - अलग लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है. नवीनतम गिरफ़्तारी है एक बांग्लादेशी की जिसे मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया है और कि मुंबई पुलिस ने यह जानकारी यूट्यूब पर मुंबई पुलिस के आधिकारिक चैनल पर साझा की है। हालांकि, हमले के पीछे की वजह और अन्य विवरण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं. साथ ही हमलावर की जो CCTV फुटेज जारी की गई थी उसके बारे में भी खोज बिन जारी है, लेकिन ये भी आश्चर्य की बात है कि सैफ़ के घर की जो सीसीटीवी फुटेज जारी की गई थी उसका चेहरा अब तक गिरफ़्तार लोगो से मिलता नहीं जान पड़ता. और इतनी करीबी भिड़ंत में सैफ़ अली ख़ान ने हमलावर को देखा तो होगा ? #saifalikhan #saifalikhanattacked #saifalikhanattack #ibrahimkhan #kareenakapoorkhan #latestnews #breakingNews #hindiNews #topnews #latestnews #livenews

A Video by Neeraj Mishra...