ये इलेक्शन ईयर है। इसलिए बहुत सारे नेता हाथ में सुतली बम लिए घूम रहे है। जब-तब जहां मौका मिलता है पटक देते है। कुछ नेता अभी हाल में गवर्नर हाउस पहुंच गये। वो रमन सिंह की संपत्ति की जाँच चाहते है। कुछ दूसरे नेता भूख हड़ताल पर बैठ गये। क्योकि उन्हें ग्रीन बेल्ट का ध्यान आया। इसी सिलसिले में बृजमोहन अग्रवाल ने धमाके करने शुरू कर दिए है। चार साल मलाई खाने के बाद अब उन्हें ध्यान आया है की असली मलाई तो कलेक्टर खा रहे है। और ये कलेक्टर भूपेश सरकार के कलेक्शन एजेंट है। इधर ED ने कम से कम 3 IAS ऑफिसर और मुख्यमंत्री की डिप्टी सचिव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिए है। कलेक्टरों पर ED कार्यवाही का सिलसिला पिछले 1 वर्ष से चल रहा है। लेकिन सारे विधानसभा सेशन में शांत रहने के बाद मोहन भईया अब जग गये है। उन्होंने ताबड़तोड़ बयान बाजी शुरू कर दी है। (वीडियो) इसमें कई बातें ध्यान देने योग्य है। मोहन भईया ने खुलासा किया है की कलेक्टरों की पोस्टिंग पैसे लेकर की जाती है। दूसरा, की सरकार अपने प्रिय कलेक्टरों को अधिक बजट देती है। ताकि उस बजट में से मलाई निकाल ली जाये। तीसरा सारे बड़े बजट वाले जिलों के कलेक्टर सबसे भ्रष्ट है क्योकि वो ज्यादा पैसा देकर इन पदों पर गये है। बृजमोहन अग्रवाल कोई मामूली आदमी नहीं है। 3 दशकों से ज्यादा समय से वह विधायक है। पटवा जी से लेकर रमन सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके है। रमन सिंह के बाद प्रदेश के सबसे बड़े भाजपा नेता हैं। सरकारे कैसे चलती हैं इसकी पूर्ण जानकारी उनको है। अपने बयान में उन्होंने साफ किया है की दुकान क्या होती है ? ये क्या पद बेचती है और इनके ग्राहक कौन है ? और ये पद खरीदने वाले किस तरह से अपनी खरीदी की भरपाई करते हैं। ये सारी बातें बृजमोहन जी कह रहे हैं। आइये अब उनके द्वारा बताये गये नये जिलों के कलेक्टर कौन-कौन बने हैं ये जाने। मनेंद्रगढ़- पी.एस. ध्रुव। मोहला मानपुर- एस. जयवर्धन। सारंगढ़ डी. राहुल वेंकट। खैरागढ़-जगदीश सोनकर और सक्ती नूपुर राशि पन्ना। इन सबको सरकार ने कितना बजट अलॉट किया है ये जानना इन नए जिलों की जनता का कर्तव्य है। अपने-अपने जिलों में पता करते रहिये। किस-किस काम के लिए कितना बजट अलॉट हुआ है। और ठेकेदार कौन-कौन है। कलेक्टरो से सावधान करने के लिए बृजमोहन जी को साधुवाद। #रायपुर #छत्तीसगढ़ #बृजमोहन #ED #IAS #bjp #congress #brijmohanshrivastav